सहसवान

युवक ने खून से पत्र लिख कर अहीर रेजीमेंट गठन की उठाई मांग

सहसवान,(बदायूं)। यादव एकता मंच के कार्यकर्ता ने अपने खून से पत्र लिख कर रक्षामंत्री से अहीर रेजीमेंट गठन की मांग उठाई है और कहा है कि हमारा अधिकार हमें मिलना चाहिए।

सहसवान तहसील क्षेत्र के ब्लॉक दहगवां के गांव नाधा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सर्वेश यादव के पुत्र हर्षित यादव ने खून से लिखे पत्र में रक्षामंत्री से कहा है कि वह यादव एकता मंच के कार्यकर्ता है। हर्षित यादव ने रक्षामंत्री से मांग की है कि सेना में अहीर रेजिमेंट होना चाहिये। अहीर समाज की वर्षों पुरानी हक की आवाज पूर्णता रेजिमेंट का गठन किया जाये। हर्षित ने पत्र में लिखा है कि जैसे सेना में जाट रेजिमेंट, राजपूत रेजीमेंट और तमाम जातियों के रेजीमेंट होते हैं। वैसे ही अहीर रेजिमेंट होना चाहिये।

Leave a Reply

error: Content is protected !!