उझानी

निबंध प्रतियोगिता में कामिनी पाल ने पाया पहला स्थान

उझानी(बदायूं)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में वीपी सिंह स्मारक कन्या विद्यालय में स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रा कामिनी पाल ने पहला, प्रयांशी ने द्वितीय और सकीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर आयाजित विचार गोष्ठी में परिषद के प्रांत मीडिया संयोजक सर्वज्ञ गुप्ता और संतोष सिंह समेत शिक्षकों व कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक कुमार पवन यादव, अजय शर्मा, रितेश शर्मा, संजीव कुमार, देवेन्द्र गुप्ता, अर्चना शर्मा, ममता यादव, बेबी श्रीवास्तव, सिमरन, उजमा आदि मौजूद रहे।

अयोध्या प्रसाद पीजी डिग्री कालेज में स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ सर्वेश कुमारी द्वारा सभी छात्र- छात्राओं को इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द के विचारों के महत्व के बारे में बताया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के बी.एड संकाय के प्रोफेसर सौरभ शुक्ला, राजनीतिशास्त्र के प्रवक्ता डॉ त्रिवेन्द्र कुमार सिंह एवं संस्कृत की प्रवक्ता डॉ शिल्पी पांडे रहीं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उरूज अंसारी, द्वितीय स्थान कुमकुम, तृतीय स्थान दीक्षा तिवारी एवं चतुर्थ स्थान गुलाब कुरैशी व पंचम स्थान योगेश कुमार सिंह ने प्राप्त किया। प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तार से बताया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!