अपराधबरेली

रामगंगा कटरी की हजार बीधा जमीन को लेकर हुए गैंगवार में तीन की हत्या, तीन घायल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Up Namaste

बरेली। जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र की रामगंगा कटरी की जमीन पर कब्जा करने को लेकर बुधवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई जिसमें एक पक्ष के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तिहरें हत्याकाण्ड की सूचना पर बरेली और बदायूं की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। गैंगवार में फायरिंग का आरोप सुरेश प्रधान नामक व्यक्ति के गुट पर लगा है। तिरहें हत्याकाण्ड से पूरे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई है।

फरीदपुर थाना क्षेत्र में बदायूं से सटी रामगंगा कटरी के गांव गोविंदपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर शुरू हुई बरसों पुरानी गैंगवार में बुधवार शाम खूनी संघर्ष में बदल गई और इसमें तीन लोगों की हत्या कर दी गई। कई घंटे ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग में सरदार परमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह व एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

खूनी संघर्ष की सूचना पर बरेली जिले की पुलिस को फरीदपुर से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए बदायूं जिले की दातागंज की कटरी से होकर मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पड़े शवों को जिला अस्पताल की मोचर्री भेजा गया है और घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। आंवला सर्किल के थानों की पुलिस के साथ ही बदायूं जिले के दातागंज सर्किल की पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब एक हजार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दो दिन पहले ही फरीदपुर के तहसीलदार ने करीब 53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। खूनी संघर्ष और फायरिंग का अरोप सुरेश प्रधान नामक व्यक्ति के गुट पर लगा है जिसमें वह भी घायल बताया जा रहा है। वारदात के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर है। उझानी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घर में कोई सदस्य नही मिला है सभी फरार है फिलहाल घर पर नजर रखी जा रही है।

सुरेश प्रधान की तलाश में पुलिस ने उझानी स्थित घर पर की छापामारी
बरेली के फरीदपुर की रामगंगा कटरी में हुई गैंगवार में तिहरें हत्याकाण्ड के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दी है। पुलिस ने सुरेश प्रधान के उझानी स्थिति घर में भी छापामारी की है लेकिन घर पर किसी के न मिलने पर पुलिस वापस लौट गई।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!