उझानी(बदायूं)। नगर में साप्ताहिक बंदी पर अन्य दिनों की भांति खुल रहे बाजारों में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब श्रम विभाग के अधिकारी बाजार में पहुंच गए। श्रमाधिकारी की अपील के बाद भी दुकानें न बंद करने वाले 47 दुकानदारों का चालान कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई को भेज दिया गया है।
लगभग दो साल के बाद जिलाधिकारी मनोज कुमार ने पूरे जिले में साप्ताहिक बंदी को गत एक जनवरी से लागू कर दिया है। उझानी में बुधवार को साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित किया गया है। बताते हैं कि साप्ताहिक बंदी लागू होने के बाद भी नगर के दुकानदार कार्य दिवसों की तरह बुधवार को भी दुकानें खोल कर व्यापारिक कार्य कर रहे थे जिससे श्रमिकों का शोषण भी हो रहा था। आज बुधवार को नगर के सभी बाजार आम दिनों की तरह खुले हुए थे इसकी जानकारी होने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी विभागीय टीम के साथ उझानी पहुंच गए।
बताते हैं कि श्रम विभाग के अधिकारियों को देखा उझानी के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने अपनी दुकानें आनन फानन बंद करनी शुरू कर दी। श्रम अधिकारी सतेन्द्र मिश्र ने खुली दुकानों के दुकानदारों से दुकानें बंद कर साप्ताहिक बंदी को अपनाने के लिए कहा मगर दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद नही की इस पर श्री मिश्र ने नगर के विभिन्न बाजारों के 47 दुकानदारों के चालान काट कर विभागीय कार्रवाई को भेज दिए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मिश्र ने दुकानदारों से कहा कि वह साप्ताहिक बंदी को पूरी तरह से अपना ले अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग की टीम में विचित्र सक्सेना और रूबेश यादव आदि शामिल रहे।