जनपद बदायूंशहर

पिता से मिलने घर जा रहे स्वास्थ्य कर्मी को मारी गोली, गंभीर घायल, मौके पर मची अफरा तफरी

बदायूं। अपने पिता से मिलने पुश्तैनी घर जा रहे एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। स्वास्थ्य कर्मी के घायल होने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कबूलपुरा में सनसीखेज गोलीकांड हो गया। शहर के ही मुहल्ला पनबाड़ी निवासी स्वास्थ विभाग के कर्मी श्रीओम ;52 वर्ष का पुश्तैनी घर मुहल्ला कबूलपुरा में है। मंगलवार शाम श्रीओम पुश्तैनी घर में रहने वाले अपने पिता रामदास से मिलने पैदल वहां जा रहे थे। बताया जाता है कि रास्ते में पहले से ही घात लगाए खड़े कुछ युवकों ने अचानक उन पर फायर झोंक दिया। बुलेट उनके कंधे में जा धंसी। धमाका सुनकर आसपास इलाके के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए और वहां लहूलुहान हालत में श्री ओम पड़े मिले।

मामले की जानकारी पर परिवार के लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे और आनन.फानन में घायल को लेकर सीधे सदर कोतवाली पहुंचे। गोलीकांड का घायल कोतवाली पहुंचा तो पुलिस अफसर और कर्मी भी हैरत में पड़ गए कि घटना हो गई और घायल को परिवार यहां तक ले आया। दिनदहाड़े हुई घटना के बात पुलिस हैरत में पड़ गई। घटना के बाद कबूलपुरा मुहल्ला में चर्चाओं का बाजार गर्म है और कोई बोलने को कोई तैयार नहीं है। मामले में सदर कोतवाली के कोतवाल आरके तिवारी का कहना है कि घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है परिवार अभी ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा है। पीड़ित परिवार की तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!