जनपद बदायूं

बुद्ध की प्रतिमा मिलने की भनक लगते ही दर्जनों बौद्ध धर्म के अनुयायी और भिक्षु गांव पहुंचे

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। ग्राम कोट में मिली मर्तियों और सिक्कों की खनक पूरे प्रदेश में गूंज रही है। भगवान बुद्ध की प्रतिमा मिलने की भनक लगते ही दर्जनों बौद्ध धर्म के अनुयायी और भिक्षु गांव पहुंच गए। पूरे टीले को देखा। गांव वालों से बात की।

यहाँ बता दें कि ग्राम कोट के दक्षिण में स्थित एक टीले की खुदाई होने के बाद देवी देवताओं की मूर्तियां और सिक्के, सील, खिलौने आदि निकले। डीएम के आदेश के बाद खुदाई रूक गई। मेरठ से आई पुरातत्विक विभाग की टीम ने गांव कोट के मंदिर में रखी मूर्तियों और टीले को देखा। जाँचा और परखा। टीम के सदस्यों ने बताया कि ये मूर्तियां शुंग पाषान् काल की हैँ, जिनकी आयु लगभग छह सौ से दो हजार वर्ष है।

इस खुदाई में भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा निकलने के बाद बौद्ध रिसर्च सेंटर और भारतीय बुद्ध महासभा हरकत में आ गई। दोनों संगठनों से जुड़े दर्जनों लोग और बौद्ध भिक्षु आज गुरुवार को गांव कोट पहुंच गए। मूर्तियों को देखा। टीले की मिट्टी को देखा और गांव वालों से बात की। इसके बाद भारतीय बुद्ध महासभा ने एक बैठक की। वक्ताओं ने शासन और प्रशासन का आह्वान किया कि इस स्थल को ऐतिहासिक धरोहर घोषित किया जाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!