उझानी

बरेली के तिहरें हत्याकांड के मुख्य आरोपी के उझानी मकान पर बैठाया पुलिस पहरा, पुलिस की पकड़ से दूर है आरोपी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बरेली जनपद के थाना फरीदपुर की रामगंगा कटरी में हुई तीन हत्याओं का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुरेश पाल तोमर घायल होने के बाद भी बरेली पुलिस को न मिल सका है और न ही उसके साथियों को पुलिस पकड़ सकी है। मुख्य आरोपी सुरेश तोमर की तलाश में उसके यहां किलाखेड़ा स्थित आवास पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। ट्रिपल मर्डर में मृतकों की ओर से सुरेश तोमर समेत 18 नामजद और एक दर्जन से अधिक अज्ञातों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

इधर इस गैंगवार में उझानी के कस्बा कछला के गांव पंखिया नगला निवासी गुल मुहम्मद भी मारा गया है जिसका गुरूवार को देर शाम पीएम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बुधवार को रामगंगा कटरी की जमीन के विवाद में हुए गैंगवार में सरदार परविन्दर सिंह, देवेन्द्र और गुल मुहम्मद नामक युवक की मौत हो गई थी। इस गैंगवार में हुई हत्याओं का आरोप हिस्ट्रीशीटर सुरेशपाल तोमर और उसके गैंग के सदस्यों पर लगा है। इस गैंगवार में सुरेश भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है और कही गोपनीय स्थान पर अपना इलाज करा रहा है। तिहरें हत्याकांड के बाबजूद बरेली समेत अन्य जनपदों की पुलिस उसे और उसके साथियों तक नही पहुंच सकी है।

तिहरें हत्याकांड के आरोपी सुरेश तोमर की तलाश उसके उझानी के मौहल्ला किलाखेड़ा स्थिति मकान पर की गई लेकिन मकान से सभी सदस्य फरार मिले इसके बाद वहां पुलिस को तैनात कर दिया गया है। हत्याकांड में सुरेश तोमर समेत 18 नामजद और एक दर्जन से अधिक अज्ञातों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!