उझानी(बदायूं)। धार्मिक महत्व वाली कार्तिक पूर्णिमा पर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं सोमवार की तड़के हर-हर महादेव और हर-हर गंगे की जयघोष को गुंजायमान करते हुए आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया वही कई श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ और कथा का आयोजन करा कर हवन में पूर्णाहूति प्रदान कर सबके कल्याण की कामना मां गंगा से की।
धार्मिक महत्व से परिपूर्ण कार्तिक पूर्णिमा पर रविवार से ही श्रद्धालुओं का कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचना शुरू हो गया था। सोमवार को तड़के कड़ाके की ठंड के बाबजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सर्व प्रथम मां गंगा के चरणों का आचमन करने के बाद हर-हर महादेव और हर-हर गंगे का जयघोष गुंजायमान करते हुए पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा कर स्नान किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के दौरान विभिन्न देवी देवताओं का पूजन कर उनका आह्वान किया वही उगते सूर्य नारायण का गंगा जल से अर्ध्य दिया। स्नान के बाद महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने मां गंगा के तट पर पूजा अर्चना करते हुए मां गंगा से मंगल प्रार्थनाएं की।
गंगा स्नान का तड़के शुरू हुआ स्नान का क्रम देर शाम तक जारी रहा। कड़ाके की ठंड भी श्रद्धालुओं की मां गंगा के प्रति आस्था कम न हो सकी और शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते हाइवे पर जाम का झाम भी बना रहा।
घाट पर लगे मेले में श्रद्धालुओं और बच्चों ने की खरीददारी
ग्ंगा स्नान के बाद लौटते समय श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं और बच्चों ने वहां लगे मेले में सिंगार का सामान और बच्चों ने खिलौने की खरीददारी की। इसके अलावा मेले से मिठाईयां, जलेबी और खजला आदि को खरीद कर प्रसाद के रूप खाया।
उठाईगीरे रहे सक्रिय
कार्तिक पूर्णिमा पर मां भागीरथी के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ का लाभ उठा कर उच्चकें और उठाईगीर भी सक्रिय रहे और कई श्रद्धालुओं का सामान चोरी कर लिया। घाट पर पुलिस की सक्रियता न के बराबर नजर आ रही थी।