उझानी

कोतवाली पुलिस ने बिना भय मतदान कराने को किया पैदल मार्च, बताएं कोविड के नियम

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज केन्द्रीय पुलिस फोर्स के साथ नगर में पैदल मार्च कर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को बताया कि उन्हें डरने की जरूरत नही है और न ही वह किसी के प्रलोभन में आए। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र के मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें।

कोतवाली परिसर से इंस्पेक्टर हरपाल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल और पैरामिलिट्र फोर्स के जवानों ने नगर में पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च नगर के बूथों के अलावा विभिन्न मौहल्लों एवं मुख्य बाजारों, बाइपास आदि से होता हुआ कोतवाली परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों एवं ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा में मुस्तैद है जिससे वह देश के महापर्व मतदान में निर्भीक हिस्सा लेकर अपने पसंद के प्रत्याशी को वोट दे सकते है। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों एवं ग्रामीणों को कोविड नियमों से अवगत कराते हुए उसी के अनुरूप मतदान स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!