उझानी

कृष्ण कुमार बाॅबी फिर चुने गए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष

उझानी, (बदायूं) । कामधेेनुु गौशाला समिति की बैठक में युवा व्यापारी कृष्ण कुमार  बाॅबी को एक बार फिर से रामलीला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है। कोविड के चलते गत वर्ष रामलीला मेला न लग सका था लेकिन इस वर्ष मेला लगने की उम्मीद से रामलीला कमेेटी का गठन किया गया है।

भाजपा के नगर अध्यक्ष अखिल कुमार अग्रवाल के आवास पर सम्मन गौशाला समिति की बैठक में रामलीला कमेटी के लिए अध्यक्ष चुनने का मंथन किया गया। बैठक में कई नाम आने पर सहमति न बन सकी लेकिन युवा व्यापारी कृष्ण कुमार  बाॅबी के नाम पर सहमति बन गई और उन्हें सर्व सम्मति से रामलीला कमेटी का अध्यक्ष चुुन लिया गया। बाॅबी के एक बार फिर से अध्यक्ष चुने जाने पर उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी राजकुमार बंसल, गौशाला के अध्यक्ष रोहताश गुप्ता, रतन जिंदल, पूर्व अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, मनमोहन शर्मा, अरविंद शाक्य, रजत गुप्ता, प्रवीण वाष्र्णेय, मनोज कुमार, धनसुुख अग्रवाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष चुने जाने के बाद कृष्ण कुमार वाष्र्णेय ने कहा कि अगर शासन से अनुुमति मिली तो प्राचीन रामलीला का मंचन और मेेला छह अक्टूबर से शुरू हो सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!