उझानी, (बदायूं) । जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार गंगा महाआरती में शामिल होने पर श्री गंगा आरती सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी श्रीमती दीपारंजन को सम्मानित किया।
गत शाम कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर होने वाली गंगा महा आरती में शामिल होने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती दीपारंजन परिवार समेत पहुंची और मां गंगा का आचमन करने के साथ साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की और फिर गंगा महा आरती मंे शामिल होकर आरती उतारी। आरती सम्पन्न होने के उपरांत श्री गंगा आरती सेवा समिति के पदाधिकारियों किशन शर्मा, प्रदीप गोयल आदि ने गंगा तट पर होने वाली आरती के संदर्भ में अवगत कराया और उनका पटका पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजन ने कहा कि आरती स्थल पर आने वाली समस्याओं का निवारण कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रतीश गुप्ता, मुुनीश अग्रवाल, सौरभ शर्मा, ज्ञानेन्द्र चैहान, रोहन शर्मा, नीरज शर्मा, डेेविड आदि मौजूद रहे।