उझानी(बदायूं)। यहां खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लगान इंडिया ने अपने खिलाड़ियों के बेहतर खेल प्रदर्शन के चलते आल इज वेल की टीम को छह विकेट से हरा दिया। लगान इंडिया के खिलाड़ियों ने महज 12 ओवर में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
एमजीपी इंटर कालेज के खेल मैदान पर चल रहे टूर्नामेंट में आज आल इज वेल और लगान इंडिया टीमों के बीच मैच खेला गया। टॉस जीत कर आल अज वेल ने पहले खेलने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 102 रन बनाएं। टीम की ओर से सर्वाधिक रन बल्लेबाज समीर ने बनाएं।
102 रनों के खिलाफ बाद में खेलने उतरी लगान इंडिया टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और महज 12 ओवर में चार विकेट खोकर आल इज वेल को छह विकेट से हरा दिया। टीम को जीत दिलाने में बल्लेबाज ऋतिक शर्मा ने 34 रनों का योगदान दिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार खिलाड़ी रितिक के हिस्से में आया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, प्रभात राजपूत, योगेश प्रताप, एमपी सिंह राजपूत, सुशील सक्सेना, अमित प्रताप सिंह, ग्रीश पाल सिसोदिया आदि मौजूद रहे।