उझानी

बरसात में कच्चा मकान गिरने से बेघर हुए किसानों को नही मिली सरकारी सहयता

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। सहसवान ब्लाक क्षेत्र के गांव मैजूदा गूजर में दो किसानों के कच्चें मकान बरसात में जमींदोज हो गए जिसके चलते दोनों के परिवार खुले असमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। किसानों को दुबारा बसाने के लिए ब्लाक स्तर पर कोई भी सरकारी सहयता न मिल सकी है जिससे दोनों परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं।

गांव निवासी किसान प्रीतम पुत्र जयराम और सूरजपाल पुत्र रामदयाल के कच्चें घर बीते दिनों लगातार हुई बरसात में जमींदोज हो गए थे। इस दौरान घर के अंदर मौजूद लोगों को ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद निकाला था लेकिन उनके घरों में रखा अनाज और कपड़े तथा घरेलू सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया था। बताते हैं कि गरीबी से ताल्लुक रखने वाले किसानों ने अपने ऊपर आई आपदा की सूचना गांव के पंचायत सचिव समेत ब्लाक के अधिकारियों को दी मगर किसी ने भी मौके पर पहुंच कर गरीब किसानों के नुकसान के आकलन का प्रयास नही किया है।

ग्रामीणों का कहना हैं कि दोनों के परिवारों की माली हालत ठीक नही है जिससे वह खुले आसमान में जिन्दगी बसर करने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से दोनों को सरकारी तौर पर आर्थिक सहयता प्रदान किए जाने की पुरजोर मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!