जनपद बदायूं

स्कूलों में मिली अव्यवस्थाओं से खफा जिलाधिकारी ने प्रधनाध्यापक को लगाई फटकार

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य के साथ गुरुवार को विकासखण्ड जगत के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय गभ्वाई एवं उसावां अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक सरेली का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने पंजिकाओं का अवलोकन किया। दोनों ही विद्यालयों में व्यवस्थाओं में कई कमियां पाई गईं, जिसपर नाराजगी जताते हुए डीएम ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर जांच कर कार्यवाही करने, बच्चे ड्रेस में विद्यालय आएं, पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए बीएसए को निर्देशित किया है।

डीएम जैसे ही गांव गभ्वाई पहुंची तो उन्हें स्कूली बच्चे सड़क पर जाते हुए दिखाई दिए, डीएम ने उनसे पूछा कि कहां जा रहे हो, बच्चे कुछ बता नहीं पाए। डीएम उन बच्चों के साथ जब विद्यालय पहुंची तो विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। डीएम ने प्रधानाध्यापक मु. नसीम से बच्चों को सड़क पर जाने का कारण पूछा तो वह बोले कि बच्चे मिडडे मील के लिए बर्तन लेने अपने घर जा रहे हैं। डीएम ने पूछा विद्यालय में बर्तन क्यों नहीं हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सन 2018 में बर्तन चोरी हो गए थे, उसके बाद से नहीं आ पाए हैं। डीएम ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि कम्पोजिट ग्रांट आदि से बर्तन खरीद सकते थे। इसपर प्रधानाध्यापक कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके। डीएम ने मध्यान्ह भोजन देखा, तो 104 बच्चों के लिए मात्र एक किलो दाल बनी पाई गई, उसमें भी पानी की मात्रा अधिक थी। डीएम ने प्रधानाध्यापक की कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह स्थिति बर्दाश्त के लायक नहीं है।

इसके पश्चात डीएम ने ग्राम सरेली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। यहां भी स्थिति खराब पाई गई, यहां प्रधानाध्यापक मु0 तारिक ने छात्राओं की छुटटी समय से पहले ही कर दी थी, डीएम ने इसका कारण पूछा तो प्रधानाध्यापक ने कोई संतोषजनक उत्तर न देते हुए हड़बड़ाहट में कहा कि छात्राओं को करवाचौथ के कारण छुट्टी दे दी है। डीएम ने इस पर उनकी कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखी तो 220 के सापेक्ष 17 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। जबकि एक दिन पूर्व पंजिका में बच्चों की अधिक संख्या दर्शायी मिली। प्रधानाध्यापक ने उपस्थिति पंजिका में सिर्फ डॉट लगा रखे थे, जिसे देखकर प्रतीत हुआ कि बाद में बच्चों की उपस्थिति दर्शाकर मिडडे मील निकाल लिया जाता है। डीएम ने नाराज़गी जताते हुए प्रधानाध्यापक की कड़ी फटकार लगाई है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दातागंज राम शिरोमणि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!