उझानी(बदायूं)। नगर के अहिरटोला इलाके में हाइवे स्थित शिव शक्ति मंदिर के ताले तोड़ कर चोर मंदिर से कीमती घंटे और दानपात्र से हजारों की नकदी ले उड़े। मौहल्लावासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली।
हाइवे स्थित अहिरटोला इलाके की नई बस्ती स्थित शिव शक्ति मंदिर का बीती रात किसी वक्त चोरों ने ताला तोड़ दिया और अंदर घुस कर कीमती घंटे और दान पात्र तोड़ कर उसमें रखी हजारों की नकदी चोरी कर अपने साथ ले। रविवार की सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तब ताला टूटा देख और मंदिर के अंदर बिखरा पड़ा सामान देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पुजारी ने मंदिर चोरी की जानकारी मौहल्लावासियों को दी जिस पर मौहल्लावासी एकत्र हो गए और उनमें रोष व्याप्त हो गया। नागरिकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों से जानकारी और वापस लौट आई।
नागरिकों में मंदिर में चोरी पर गहरा आक्रोश है। नागरिकों का कहना है कि चोर धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस है कि चोरों को पकड़ने के बजाय मूक दर्शक बनी हुई है।