उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरमई पश्चिम में बीती रात चार्जर बदलने को लेकर नामजद आरोपियों ने चार्जर विक्रेता और उसके आधा दर्जन परिजनों को लाठी डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया। विवाद के बाद घायल कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरा वाक्या बताया तब पुलिस ने सातों घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
मंगलवार की रात आठ बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरमई पश्चिमी मजरा बुटला खंजन निवासी राजपाल (27) पुत्र महावीर ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह मोबाइल चार्जर आदि सामान बेचता है । गांव का ही रहने वाला महेश पुत्र कन्हई उससे चार्जर खरीदकर ले गया था जिसकी गारंटी निकल गई थी। चार्जर खराब होने पर वह चार्जर बदलने आया तो उसने कहा चार्जर की गारंटी निकल गई है इसी बात पर महेश आग बबूला हो गया और गालियां देने लगा जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो महेश अपने सगे भाई भागीरथ व तहेरे भाईयों रमन व हरपाल के साथ उसे लाठी – डन्डों से मारने पीटने लगा जिससे वह लहूलुहान हो गया उसकी चीख पुकार सुन जब उसे बचाने उसका छोटा भाई पवन और पिता महावीर पहुंचे तो उन लोगों ने उन्हें भी लाठी डन्डों से वार कर लहूलुहान कर दिया ।
मारपीट होती देख जब उसकी पत्नी ज्ञानवती, बहिन हसन कुमारी व हरदेवी (20) पुत्री नाथूराम, जुगेंद्र (27) पुत्र धनवीर पहुंचे तो उनकी भी लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया द्य परिजन घायलों को उझानी थाने लेकर आये जहां पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक सर्वेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया । वहीं गंभीर रूप से घायल राजपाल, पवन, महावीर, हरदेवी, जुगेंद्र को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेजा है।