उझानी(बदायूं)। किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक समारोह में नन्हें मुन्नें स्कूली बच्चों ने जमकर धमाल मचाया और देश भक्ति के गीतों पर जमकर थिरके। इस अवसर पर स्कूल संचालिका ने बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी दी।
स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए बच्चें अपने घरों से तिरंगा हाथ में लेकर सफेद वस्त्रों में सजधज कर आए थे। स्कूल संचालिका वंदना बब्बर ने बच्चों को गणतंत्र दिवस और संविधान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था जिससे हमें समानता, सामाजिक न्याय और अपनी बात स्वतंत्रता पूर्वक कहने का अधिकार प्राप्त हुआ था। श्रीमती बब्बर ने बच्चों और अभिभावकों का आह्वान किया कि हम सब मिल कर देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाए।
इस अवसर पर स्कूल परिसर में बज रहे देशभक्ति के गीतों पर बच्चें जमकर झूमे और थिरके। इस दौरान बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर लहराते नजर आ रहे थे। समारोह को सफल बनाने के लिए लक्ष्मी, नैना, अक्षय, ज्योति, मेहविश, अंशिका, फातिमा, सनम आदि का खास योगदान रहा।