उझानी

शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव में देशभक्ति गीतों पर छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति, मेधावी हुए सम्मानित

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव दहेमू के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों एवं लोक गीतों और समाज को प्रेरणा देने वाले नाटक मंचन की शानदार प्रस्तुति देकर मौजूद लोगों को अपने साथ झूमा दिया। इस दौरान विभिन्न प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

स्कूल परिसर में आयोजित समारोह का शुभारंभ राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार ने अन्य शिक्षकों के साथ मां शारदे के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप जला कर कराया। उन्होंने इस दौरान कहा कि दहेमू जैसे ग्रामीण इलाके के इस विद्यालय ने बहुत ही कम समय में प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई वही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मंडलीय खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई है। इसके उपरांत छात्राओं ने सांस्कृतिक और गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के गीतों पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी जिस पर मौजूद लोग बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए तालियां बजाते रहे।

इस अवसर पर गत सत्र की विद्यालय की छात्रा मोहिनी जिसने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित वीर गाथा प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर दिव्तीय स्थान प्राप्त किया उसे विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा आयोजित कविता गायन प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्र कशिश को सम्मानित किया गया। अंत मे शत प्रतिशत उपस्थित वाले सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जावेद सिद्दीकी, विजेंद्र सिंह,अजय पाल, दुर्गा रानी, रेखा रानी , राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य मधु एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!