जनपद बदायूं

यूपी मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल अनलिमिटेड पॉसिबिलिटीजः उपराष्ट्रपति

Up Namaste

बदायूं। विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश थीम पर आधारित उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की दीदीओं व युवा उद्यमी आदि योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। वहीं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में महामहीम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड,़ महामहीम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवा उद्यमी योजना के ई-पोर्टल की लांचिंग की व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य करने वालों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

लखनऊ के अवध शिल्पग्राम शहीद पथ में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यूपी का मतलब अनलिमिटेड पॉसिबिलिटीज व पोटेंशियल है। उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश के साथ-साथ उद्यम प्रदेश बन रहा है। विकसित भारत हमारा सपना ही नहीं हमारा उद्देश्य व मिशन भी है। उन्होंने कहा कि वह आगामी 01 फरवरी को वह सपरिवार प्रयागराज में संचालित महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। वहीं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक नई ऊर्जा के साथ उत्तर प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को जीरो पॉवर्टी का देश बनाने के लिए कार्य चल रहा है इस पर सर्वे का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुख्य मंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान संचालित की गई है जिसमें अभी तक 27500 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा 254 करोड़ के ऋण भी स्वीकृत हो गए हैं। कार्यक्रम के दौरान योजना के पांच लाभार्थियों को ऋण के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।

बदायूं में भी डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री, सदर विधायक व जिलाध्यक्ष भाजपा ने परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रदर्शनी व स्टॉल्स का अवलोकन कर उन्हें सराहा। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सरकार की एक महत्वाकांक्षी और युवाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना है। इसमें 21 से 40 वर्ष आयु के युवा अपना स्वयं का उद्यम लगा सकते हैं। 05 लाख रुपए तक का ऋण बिना गारंटी व बिना ब्याज के उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में योजना के पांच लाभार्थियों को ऋण के स्वीकृति पत्र भी दिए गए। उन्होंने कहा कि देश भर में टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी से टीबी मरीजों को गोद देने का आह्वान भी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी। इस दिन प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत से बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था। वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थापना को भव्यपूर्ण ढंग से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!