उझानी

नन्हें मुन्नें स्कूली बच्चों ने क्रिसमिस डे पर की मस्ती, सेंटा क्लोज बन बांटी टाफियां

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में क्रिसमिस डे का पर्व धूमधाम के साथ नन्हें मुन्नें स्कूली बच्चों ने मनाया। और सेंटा क्लोज बन टाफियांे का वितरण अन्य बच्चों मंे किया। इस मौके पर बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।

क्रिसमिस डे का त्यौहार मनाने के लिए स्कूली बच्चें अपने घरों से सेंटा क्लोज और परियों के रूप में सज कर स्कूल पहुंचे। स्कूल की ओर से पंजाबी पार्क में बच्चों के लिए मस्ती की पाठशाला खोली गई जहां बच्चों ने जमकर धमाल मचाते हुुए क्रिसमिस डे का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया। मस्ती और उल्लास के बीच सेंटा क्लोज बने बच्चों ने अन्य स्कूली बच्चों को टाफियां और अन्य उपहार प्रदान कर बच्चों मंे खुशी का माहौल बना दिया। इस मौके पर स्कूल संचालक वंदना बब्बर ने बच्चों का क्रिसमिस डे का महत्व विस्तार से बताते हुुए कहा कि भगवान ईशु ने पूरे विश्व में शांति का संदेश दिया था। श्रीमती बब्बर ने कहा कि सभी त्यौहार हम सब को मिलझुल कर एकता के साथ मनाना चाहिए।
इस अवसर पर आर्यांश, शिवा, ओमेशा, ओजस्वी, आदविक, कौशतूब, आराध्या, अविका, प्रिंस, प्रियल, हैमद, वियोम, देवांश, दियांशू, विनायक आदि बच्चें सेंटा क्लोज के रूप में आए। इस अवसर पर सोनम, शुभी, रिशिता, पल्लवी, काजल आदि का खास सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!