बदायूं। आखिकार सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद मधु का पांचवां बच्चां नाम से मशहूर हुई आरती को स्कूल में एडमिशन मिल गया है। मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूखल की प्रिंसिपल ने साफ किया कि आरती को तो 2 तारीख को ही एडमिशन मिल गया था। ब्लॉकक एजुकेशन ऑफिसर ने भी इसकी पुष्टि की है।
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर अशोक पाठक ने कहा उस महिला (मधु) की बच्ची का नाम स्कूल में लिख लिया गया है। हमने उसमें सुधार का सुझाव दिया था, बच्ची का दाखिला 2 अप्रैल को ही हो गया था।‘ उस स्कूसल की प्रिंसिपल सीमा रानी ने भी कहा ‘वह महिला 2 अप्रैल को अपनी बेटी के एडमिशन के लिए आई थी। हमने एडमिशन देने के बाद कहा था कि आधार कार्ड में सुधार करवा लें।‘ हालांकि, इस बारे में खुद बच्ची की मां यानि मधु का कहना था, ‘मैं अपनी बेटी का नाम लिखाने गई थी स्कूल वहां टीचर ने उसके नाम का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ‘मधु के पांचवें बच्चे‘ को स्कूल में दाखिला नहीं मिल सकता। खैर, यह खबर इतनी वायरल हुई कि खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर आनन-फानन में आरती का एडमिशन हो गया। आधार कार्ड पर ऐसा नाम लिखने वाले के खिलाफ र्कारवाई होगी या नहीं यह देखना बाकी है। दूसरी तरफ, स्कूल ने वाकई एडमिशन से इनकार किया था या नहीं इसकी तो जांच होती रहेगी लेकिन इस पूरे मामले का सुखद अंत जरूर हो गया और ‘मधु का पांचवां बच्चा‘ उर्फ आरती को स्कूल में जगह मिल गई।