उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला वार्ड संख्या 10 में एक विवाहिता की लाश उसके घर के आंगन में पड़ी मिली। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर से लाश छोड़ कर फरार हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। इधर विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है।
गुरूवार की सुबह कस्बा कछला के मौहल्ला वार्ड नम्बर दस के नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके समीप में रहने वाले योगेन्द्र नामक युवक की पत्नी की लाश घर के अंदर चारपाई पर पड़ी है जबकि परिवार के सभी सदस्य मौके पर नही है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर पहुंची तो वहां एक विवाहिता की लाश पड़ी हुई थी जिसकी शिनाख्त योगेन्द्र की पत्नी 25 वर्षीय रूबी के रूप में हुई। पुलिस ने मौहल्लावासियों से पूरी जानकारी ली और शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बताते हैं कि पड़ोसियों की सूचना पर उसैत थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर के रहने वाले मायके पक्ष के लोग मृतका की ससुराल पहुंच गए और उन्होंने अपने बेटी के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। मायके पक्ष की महिलाओं का कहना है कि मृतक रूबी के शरीर पर चोटों के निशान है और ऊॅगलियां भी टेड़ी थी।
कछला के वार्ड नम्बर 10 के रहने वाले योगेन्द्र की शादी रूबी से लगभग सात साल पहले हुई थी। इस दौरान दोनों के तीन बच्चें भी हुए लेकिन दंपति में विवाद कभी नही थमा जो आखिरकार रूबी की मौत का कारण बन गया। रूबी की मौत के बाद उसका पति अपने परिजनों और बच्चों के साथ फरार हो गया जो संदिग्धता पैदा करता है।
इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मायके पक्ष से की तहरीर पर शव को पीएम के लिए भेजा गया है जबकि मृतका का एक भाई दिल्ली से आ रहा है वही तहरीर देगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि रूबी फांसी लगा कर मरी है।ं उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट में हत्या कैसे हुई है साफ हो जाएगा। उनका कहना है कि जो भी तहरीर आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आठ दिन पहले ही समझौता के बाद अपनी ससुराल पहुंची थी रूबी
मौहल्लें में हो रही चर्चाओं को माने तब मृतका रूबी का पति योगेन्द्र शराबी किस्म का है और इसी को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। लगातार विवाद के चलते रूबी अपने बच्चें के साथ मायके चली गई थी तब उसका पति मायके पहुंचा और भविष्य में कभी झगड़ा न करने की बात कह कर आपसी समझौते के आधार पर आठ दिन पहले ही उसे बुला कर लाया था लेकिन आठ दिन बाद ही रूबी की मौत हो गई।
तीन बच्चें हुए मां की ममता से महरूम
रूबी की मौत के बाद उसके तीन बच्चें मां की ममता से महरूम हो गए है। फिलहाल रूबी का पति योगेन्द्र मय बच्चों के फरार है।