बिसौली,(बदायूं)। आसफपुर बिजलीघर से जुड़े आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के वाशिंदों ने गांव मुसिया नगला में प्रस्तावित उप बिजली घर के शीघ्र निर्माण की मांग की है। शनिवार को ग्रामीणों ने अपनी मांगों को कर अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत उपगृह बनने से कई गांवों में बिजली की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
अधिशासी अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा है कि आसफपुर सब स्टेशन से जुड़े दबतोरी, दबतोरा, मुसिया नगला, ललुआ नगला, भरतपुर, करेंगी, बीधानगला, दौलतपुर आदि गावों में ओवरलोडिंग के चलते मात्र 7.8 घंटे ही विद्युतापूर्ति हो पा रही है। पर्याप्त बिजली न मिलने से फसलें सूख रही हैं। ग्रामीणों ने एक्सईएन विनय कुमार को ज्ञापन देकर मुसिया नगला में प्रस्तावित बिजलीघर की शीघ्र स्थापना की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रितेश कुमार सिंह, ओमेंद्र, आशुतोष, विजयभान, अनेकपाल, वीरपाल, बृजपाल आदि ग्रामीण प्रमुख थे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > मुसिया नगला में प्रस्तावित उप बिजलीघर के शीध्र निर्माण को सौंपा ज्ञापन
मुसिया नगला में प्रस्तावित उप बिजलीघर के शीध्र निर्माण को सौंपा ज्ञापन
Pawan VermaAugust 7, 2021
posted on