जनपद बदायूं

डीएम और एसएसपी ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ शनिवार को शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कालेज पहुंच कर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ उन्होंने पेयजल, बालक.बालिका के अलग शौचालय, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित अन्य संबंधी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
दो पालियों में आयोजित टीजीटी की परीक्षा चार केंद्रों पर आयोजित की गई। 1325 परीक्षार्थियों के सापेक्ष प्रथम पाली में 1116 ने परीक्षा दी जबकि 209 अनुपस्थित रहे तथा द्वितीय पाली में 1772 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1554 ने परीक्षा दी जबकि 218 अनुपस्थित रहे। डीएम के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था मानक अनुसार रखी गई। उन्होंने सीसीटीवी का व्यू भी चेक किया। परीक्षा को पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित कराया गया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों से निर्धारित परिधि के भीतर सभी फोटोस्टेट इंटरनेट कैफे की दुकानें बंद रहीं। सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। इस बात का खास ख्याल रखा गया कि कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल, केलकुलेटर, स्मार्ट वॉच व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स लेकर परीक्षा कक्ष में नहीं जा पाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी जिम्मेदारी से करें। परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!