उझानी, (बदायूं) । नगर के एचडीएफसी बैंक के सामनेे गश्त के दौरान निरीक्षण कर रही पुलिस टीम के एक सिपाही पर वहां मौजूद आवारा सांड ने हमला कर दिया जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।
सोमवार की सुबह 11 बजे के समीप एस आई रामेंद्र मय फोर्स के नगर के मौहल्ला श्री नरायणगंज स्टेशन रोड पर गश्त के दौरान एचण्डीण्एफण्सी बैंक चेकिंग कर रहे थे इसी दौेरान सिपाही अंकुर चौधरी पर आवारा सांड ने पीछे से हमला कर दिया जिससे सिपाही उछल कर सड़क पर जा गिरा। आवारा सांड के हमले से सिपाही का हाथ टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर एसआई रामेंद्र सिंह ने आनन.फानन में घायल सिपाही अंकुर चौधरी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने सिपाही की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
बैंक चैकिंग के दौरान सांड ने सिपाही पर किया हमला, इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर
Pawan VermaAugust 9, 2021
posted on
