उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमीरगंज में बीती आधी रात नामजद आरोपियों ने खेत पर पहुंच कर फसल की रखवाली में लगे तीन युवकों को लाठी डंडों से जमकर पीटा जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन तीनों युवकों को रात में ही लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरा वाक्या बताते हुए आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
गांव अमीरगंज निवासी हरिओम पुत्र सिकदार, नरेन्द्र पुत्र दर्शन, हेतराम पुत्र जुगेन्द्र नामक युवक रात में अपने खेतों पर फसल की रखवाली कर रहे थे। पुलिस को दी गई तहरीर में युवकों ने कहा है कि गांव निवासी सगे भाई जसपाल, उदयपाल और भागीरथ तथा किच्छपाल उनसे पिछले काफी समय से रंजिश मानते है। घायलो का कहना है कि आधी रात लगभग 12 बजे उक्त आरोपी लाठी डंडे लेकर उनके खेतों पर पहुंच और तीनों को घेर कर मारने पीटने लगे जिससे वह लहूलुहान हो गए। पीड़ित युवकों का कहना है कि उनकी चीख पुकार पर आसपास फसलों की रखवाली कर रहे अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जिन्हें देख कर हमलावर धमकाते हुए भाग निकले। ग्रामीणों ने आधी रात हुई घटना की सूचना युवकों के परिजनों को दी जिस पर परिजन पहुंच गए और लहूलुहान अवस्था में तीनों को रात में ही लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरा वाक्या बताते हुए आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। बताते है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताए जाते हैं।