जनपद बदायूं

एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी और सपा के प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

Up Namaste

बदायूं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बागीश पाठक और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिनोद कुमार शाक्य ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किए। इस मौके पर डीएम ने दोनों राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को ईश्वर की शपथ दिलाई कि वह सत्य निष्ठा से विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे और वह भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखेंगे।

विधान परिषद चुनाव के लिए आज अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बागीशा पाठक केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा और जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ सुबह लगभग 11 बजे कलैक्टेªट परिसर पहुंचे जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपारंजन के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर श्री पाठक और केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की भारी मतों से जीत होगी। दोपहर लगभग दो बजे सपा प्रत्याशी सिनोद कुमार शाक्य पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव तथा बिसौली से नवनिर्वाचित विधायक आशुतोष मौर्य के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने तक अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही कराया था। मंगलवार को नामांकनों की जांच की जाएगी जबकि नाम वापसी के लिए 24 मार्च का दिन निर्धारित किया गया है। विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान नौ अप्रैल को कराया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!