उझानी

बदमाशों ने उबर टैक्सी चालक को बंधक बना कर लूटी नकदी व कार, तेहरा के ग्रामीणों ने कराया मुक्त, एक बदमाश पकड़ा

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नोएडा से बदायूं तक बुकिंग पर लाए उबर टैक्सी के चालक को पांच बदमाशों ने बदायूं जनपद में आने के बाद तमंचों के बल पर बंधक बना लिया और उससे बीस हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिए। टैक्सी चालक को बदमाश उझानी क्षेत्र के गांव तेहरा तक ले आए जहां टैक्सी चालक ने मौका देख कर कार से उतर पर शोर मचा दिया। जब तक ग्रामीण एकत्र हुए तब तक कार में सवार बदमाश मय कार के भाग निकले लेकिन ग्रामीणों ने गांव मंे उतरे बदमाशों को तलाश कर एक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

जनपद मैनपुरी के थाना बेबर के गांव गजियापुर निवासी अवनीश दिल्ली-नोएडा में टैक्सी चला कर अपनी गुजर बसर करता है। कार चालक अवनीश ने बताया कि गुरूवार की रात नोएडा में सेक्टर 63 में पांच युवक उसके पास पहुंचे और बदायूं तक के लिए टैक्सी की बुकिंग कराई और उस पर सवार होकर बदायूं की ओर रवाना हो गए। टैक्सी चालक ने बताया कि सहसवान आने के बाद बदमाशों ने शौच का बाहना बना कर उसकी कार रूकवाई और फिर उसे तमंचों के बल पर बंधक बनाने के बाद उससे 20 हजार की नकदी तथा मोबाइल लूट लिए। अवनीश ने बताया कि बदमाशों ने उसे कार में ही बंधक बना डाल दिया और घूमाते हुए उसे उझानी के गांव तेहरा तक ले आए। अवनीश का कहना है कि बदमाश उसकी हत्या करना चाहते थे जिसके लिए तेहरा गांव में दो बदमाशों को शराब के पौबे लाने भेज दिया। अवनीश ने बताया वह मौका देख कार से उतर कर शोर मचाता हुआ भाग खड़ा हुआ तब ग्रामीण उसके पास पहुंचे। अवनीश ने ग्रामीणों को पूरा वाक्या बताया और कहा कि दो बदमाश शराब लेने गए है जबकि तीन कार में है। उसने बताया कि ग्रामीणों को आते देख बदमाश उसकी कार लेकर भाग निकले लेकिन ग्रामीणों ने गांव में घूम कर एक बदमाश को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची जिस पर ग्रामीणों ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस टैक्सी चालक और बदमाश को कोतवाली ले आई। अवनीश ने बताया कि बदमाश के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसकी कार तो बरामद कर ली लेकिन बदमाशों ने कार के अंदर लगे जीपीएस सिस्टम को पूरी तरह से तोड़ दिया हैे। उसने बताया कि पुलिस बदमाश से पूछताछ करने में लगी हुई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!