जनपद बदायूं

मिशन शक्ति: महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की दिलाई शपथ

Up Namaste

बदायूं। जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशानुसार जनपद में आज शुक्रवार को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूॅ में महिला कल्याण विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे प्राचार्य डा. वन्दना शर्मा की अध्यक्षता में मिशन शक्ति प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गयी।

डा. वंदना शर्मा द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उददेश्य बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला को विकसित करने हेतु महिला एवं बालिकाओं को प्रशिक्षित करना है। महिला कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता ने संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजन (कोविड), उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं श्रीमती छवि वैश्य जिला समन्वयक द्वारा बाल विवाह को अभिशाप बताते हुये यह वताया गया कि सामाजिक कुरूती के रूप में बाल विवाह एक बहुत ही वडी समस्या वन कर समाज के सम्मुख उत्पन्न हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुये बाल विवाह किये जाने पर विधिक कार्यवाही की जानकारी एवं बाल विवाह से होने वाली परेशानीयों, कठिनाईयों आदि की भी जानकारी महिलाओं एवं बालिकाओं दी गयी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!