जनपद बदायूं

एमएफ हाइवे पर गरजा बुल्डोजर, अतिक्रमणकारियों में मची अफरा-तफरी

बिसौली(बदायूं)। पालिका प्रशासन की जेसीबी शुक्रवार को भी एमएफ हाईवे पर गरजी तो अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। तहसीलदार अशोक सैनी व ईओ नवनीत कुमार के नेतृत्व में पालिका कर्मियों ने हाईवे किनारे स्थाई अतिक्रमण को जेसीबी से गिरा दिया। इधर पालिका कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक में ईओ ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

यहां बता दें कि बीते सोमवार को ईओ नवनीत कुमार के नेतृत्व में पालिका प्रशासन ने हाईवे किनारे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाया था। कई जगह अतिक्रमणकारियांे ने अभियान का विरोध किया लेकिन बुल्डोजर नहीं रूका। शुक्रवार को तहसीलदार अशोक सैनी व अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देशन में पालिका कर्मी जेसीबी लेकर फिर से हाईवे पर निकल पड़े। बुल्डोजर को देखते ही हाईवे पर अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। पालिका प्रशासन ने कई स्थानों पर स्थाई अतिक्रमण को गिराया। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नाले के आगे अतिक्रमण किसी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान लेखा लिपिक मशकूर खां, राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, राजेश बाबू, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!