उझानी

उझानी के गंगा तट पर लगे स्वास्थ्य शिविर में कछला में सीएचसी बनबाने की विधायक ने की घोषणा

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कछला स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. महेश कुमार ने सनातन संस्कृति स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रतिपूर्ति अवकाश के दिन गंगा तट पर मौनी बाबा आश्रम में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में संतों, महिला-पुरूषों और बच्चों के स्वास्थ का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। इस दौरान पहंुचे क्षेेत्रीय विधायक हरीश शाक्य ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और कछला में पीएसी का सीएचसी में तब्दील कराने की घोषणा भी की।

कछला स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. महेश कुमार ने अपने प्रतिपूर्ति अवकाश पर कछला स्थित पवित्र गंगा तट के समीप बने मौनी बाबा आश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे संतों, महिला-पुरूषों और बच्चों के अलावा श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर डा. महेश ने उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की। इस दौरान कछला अपने भ्रमण पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य को जब नागरिकों ने डा. महेश की समाजसेवा के बारे में बताया तो वह भी शिविर में पहुंच गए और अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस दौरान मौजूद नागरिकों ने उन्हें कछला स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में बताते हुए कहा कि कछला तीर्थ स्थल है फिर भी यहां स्वास्थ्य सेवा निम्न स्तर की है। नागरिकों की बात सुन कर विधायक हरीश शाक्य ने कछला स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनबाने की घोषणाा करते हुए कहा कि वह इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर शासन के समक्ष इसे रखेंगे। विधायक की इस घोषणा का नागरिकों ने खुशी जाहिर की।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!