बिल्सी,(बदायूं)। नगर पालिका परिषद के चैयरमेन अनुज वार्ष्णेय ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बिल्सी विधानसभा से विधायक रहे आरके शर्मा ने विधायक निधि की धनराधि का दुरुपयोग किया है। साथ की जनता की प्रमुख समस्याओं को हमेशा नजरांदाज किया। लगातार क्षेत्र की जनता की उपेक्षा करने के कारण वह बिल्सी विधानसभा से भाग गए। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ ले वहां की जनता उन्हे अपना विधायक नहीं बनाएगी।
उन्होने कहा कि विधायक आरके शर्मा ने क्षेत्र की जनता को केवल गुमराह करने का काम किया है। साथ ही लोगों के खिलाफ अपने व्यक्तियों से फर्जी शिकायतें कराकर उनका हर तरह से शोषण किया है जिसके लिए जनता कभी माफ नहीं करेगी। उनके द्वारा भाजपा पार्टी छोड़ने से कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता उन्हें भली.भांति समझ चुकी थी। उन्होने कहा कि उनके रहते बिल्सी का विकास नहीं हो सका। क्योंकि लंबे समय से वह बिल्सी की जनता की उपेक्षा कर रहे थे। आज भी क्षेत्र की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है। उन्होने कहा कि जनता ने उन्हे मौका दिया तो वह क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराएगें।