जनपद बदायूं

छत पर चढ़े किसान पर बंदरों का हमला, नीचे गिर कर हुई मौत

Up Namaste

बदायूं। उसावां थाना क्षेत्र के गांव निरंजन नगला में छत पर चढ़े किसान पर बंदरों ने हमला कर दिया। बंदरों से बचने के लिए वह जीने की ओर दौड़ जहां से फिसलकर वह छत से नीचे आ गिरे। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे उसावां थाना क्षेत्र के गांव निरंजन नगला में पूर्व प्रधान के छोटे भाई 45 वर्षीय देशराज शाक्य छत से कपड़े उतारने चढ़े थे। इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। देशराज बंदरों से बचने के लिए जीने की ओर दौड़े इसी बीच उनका पैर फिसल गया। वह छत से मकान के बाहर लगीं ईंटों के ढेर पर गिरे इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देशराज की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उनकी पत्नी संतोष कुमारी बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बंदरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!