जनपद बदायूं

सांसद संघमित्रा ने श्रमिकों एवं छात्र छात्राओं में बांटी साईकिल और स्वीकृती पत्र

बदायूं। बदायूं क्लब में सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत सामूहिक वन्दे मातरम एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेकर साढ़े छह सौ विद्यार्थियों मंे साईकिल का वितरण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के पश्चात वन्दे मातरम का सामूहिक गायन से किया गया। इस दौरान सांसद संघमित्रा ने अपने संबोधन में वन्दे मातरम के राष्ट्रीय व ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि आज के दिन 28 दिसंबर 1896 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में सर्व प्रथम गायन किया गया। उन्होंने कहा कि वंदे मातर्म गीत वर्तमान में सार्थक रूप में अपना महत्व रखता है। सांसद ने बताया कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ ज्यादा श्रमिक उठा रहे हैं और सररकार की योजनाएं श्रमिकों तक पहुंच कर उन्हें लाभांवित कर रही हैं। इस दौरान सांसद ने श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अलावा कक्षा 10,11 एवं 12 या स्नातक प्रथम वर्ष में अध्ययनरत 650 छात्र.छात्राओं को साइकिल वितरित की गई तथा अन्य योजनाओं के 200 लाभार्थी निर्माण श्रमिकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!