बिल्सी,(बदायूं)। आज राष्ट्रीय समानता दल के तत्वावधान में सत्ता अधिकार यात्रा क्षेत्र के गांवों में निकाली गई। यात्रा प्रदेशाध्यक्ष संजयदीप कुशवाह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा से पहले लोगों को संबोधित करते हुए कुशवाह ने कहा कि राष्ट्रीय समानता दल एक आंदोलन है जो पिछले 21 सालों से सत्ता से वंचित समुदाय के लिए सत्ता में हिस्सेदारी, मतदाता सुरक्षा भत्ता के लिए संघर्ष कर रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह बौद्ध ने कहा कि राष्ट्रीय समानता दल नागरिक अधिकारों के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान के व्यक्ति को हक अधिकार दिलाना पार्टी की प्राथमिकता है। जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह शाक्य ने कहा कि मुख्यधारा से वंचित लोगों की लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक बच्चे को पढ़ने का मौलिक अधिकार है सबको मुफ्त आधुनिक एवं वैज्ञानिक शिक्षा, चिकित्सा मिलने की गारंटी करना सरकारों की जिम्मेदारी होती है। उन्होने कहा कि आज किसान, मजदूर, आदिवासी, गरीब के बच्चे महंगी पढ़ाई होने के कारण शिक्षा से वंचित है तो वहीं मेहनतकश आवादी इलाज एवं दवा के अभाव में मरने को मजबूर हैं। यात्रा में राजाराम शाक्य, दुर्गेश कुमार, सचिन शाक्य, गयासुद्दीन, अंकुश प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, संजय शाक्य, बबलू कोरी, विपिन सागर, राहुल शाक्य, निर्देश कश्यप, मोहित गुप्ता, अमर सागर, राकेश श्रीवास्तव, विनय सागर, मोइन मलिक, तेजेन्द्र राजपूत आदि मौजूद रहे।