उझानी

उझानी में बीएम हाइवे पर मिला नवजात कन्या का शव, फैली सनसनी

उझानी,(बदायूं)। कोत्तवाली क्षेत्र के गांव जजपुरा के समीप बरेली मथुरा हाइवे किनारे मंगलवार की शाम एक नवजात कन्या का शव मिलने से राहगीरों और ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से जानकारी हासिल की मगर कोई यह न बता सका कि उक्त नवजात कन्या को किसने फेंका है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम को भेज दिया है।

आज शाम लगभग चार बजे बरेली-मथुरा हाइवे के गांव जजपुरा स्थित सिंह हवेली के समीप सड़क किनारे एक नवजात कन्या का शव पड़ा देख वहां से गुजरने वाले राहगीरों में सनसनी फैल गई। नवजात बच्ची का शव पड़े होने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बताते है कि ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने बच्ची के शव के बारे में जानकारी जुटाई ताकि उसके माता पिता के बारे में जानकारी हो सके। मगर उसे सफलता नही मिल सकी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पंचनामा भर कर नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नवजात बच्ची का शव मिलने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त घिनौना कृत्य या तो किसी अविवाहित मां और उसके परिजनों का है या फिर किसी महिला ने बच्ची को जन्म दिया और न पालना पड़े इसलिए वह उसे सड़क किनारे फेंक गई होगी। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि किसी ने बाहर से नवजात कन्या को लाकर सड़क किनारे फेंक दिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई होगी। शव किसने और कब फेंका था इसका भी कोई पता पुलिस को न चल सका है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि नवजात शिशु का शव मिला है और उसकी शिनाख्त न हो सकी तब उसका पंचनामा भर पीएम को भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!