उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव जुनईया में बीते दिन आपसी विवाद के निपटारे को चल रही पंचायत के दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गए जिसमें एक पक्ष ने घर में घुस कर एक महिला समेत अन्य सदस्यों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पिता-पुत्रों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव जुनईया निवासी नेत्रपाल की पत्नी ऊषा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके परिजनों का गांव के ही धनवीर नामक ग्रामीण से विवाद चल रहा है। तहरीर में कहा गया है कि विवाद निपटाने को उसके घर के समीप पंचायत चल रही थी कि अचानक धनवीर पक्ष रूष्ट हो गया और धनवीर ने अपने पुत्रों डब्बू, ओमवीर, टिवंकल आदि के साथ उसके घर में घुुस कर मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके समेत अन्य सदस्यों के चोटें आई हैं। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फिलहाल आरोपी पिता-पुत्र फरार बताए जा रहे हैं।