उझानी, (बदायूं) । भदवार गल्र्स इंटर कालेज की छात्रा और तीरंदाजी खिलाड़ी कशिश खान का भारत तिब्बत बार्डर पुलिस में चयन होने के बाद नगर आगमन पर गूंज सामाजिक जनकल्याण शिक्षा समिति और कालेज प्रबंधन तंत्र एवं ओलम्पिक संघ ने भव्य स्वागत कर उसका सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप गोयल सर्राफ ने कहा कि बेटियां घर की ही नही बल्कि देश की आन बान और शान है।
कालेज परिसर में आयोेजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदीप गोयल सर्राफ ने किया। कार्यक्रम में सबसेे पहलेे पांच वर्ष से दस वर्ष की आयु के बच्चों को कथा कहानी सुनाई गई वही बच्चों को खेल खिलाया गया ताकि वह भारतीय संस्कृति से रूबरू हो सके। भारतीय तिब्बत बार्डर पुलिस में खेल कोटा से चयन होेने और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पहली बार नगर में आगमन के बाद कार्यक्रम में पहुंची भदवार कालेज की छात्रा और तीरंदाजी खिलाड़ी कशिश खान का गूंज समिति, ओलम्पिक संघ और कालेज प्रबंध तंत्र की ओर से मुख्य अतिथि प्रदीप गोयल सर्राफ, गूंज समिति के फाउण्डर राजन मेंदीरत्ता ने सम्मान कर पगड़ी पहनाई और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर श्री मेंदीरत्ता और गोेयल ने कहा कि छोटे सेे ग्रामीण स्तर पर देश की सेवा करने के लिए कशिश खान का चयन होना नगर के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि कशिश खान ने साबित कर दिया किया बेटिया घर की ही नही बल्कि देेश की भी शान होती है और आज के समय में वह देश सेवा के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्य सुजाता माथुुर, ज्ञानी सोहन सिंह, मु. इकबाल, चांद मुहम्मद, मनोज यादव, निहारिका यादव समेत तमाम गणमान्य नागरिक और खिलाड़ी मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > बेटियों से घर ही नही बल्कि रोशन है सारा जहां: राजन मेंदीरत्ता