उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने चार दिन पूर्व गांव रफाई नगला में एक नागरिक पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने में वांछित चल रहे युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि आज पुलिस को सूचना मिली कि गांव रफाई नगला में नागरिक पर जानलेवा हमला कर उसे मरणासन्न स्थिति में पहुंचाने वाला आरोपी सनोज पुत्र भानसिंह कही भागने की फिराक में कछला – ननाखेड़ा मार्ग पर डिलौर मोड पर खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर उसे बंदी बना लिया और कोेतवाली ले आई। कोतवाली में पुलिस पूछताछ में बंदी सनोज ने बताया कि कछला निवासी विनोद कुुमार अक्सर उसके गांव आता जाता थाा और वह मेरी चाची जो मौसी भी लगती है पर बुुरी निगाह रखता था। आरोपी सनोज ने पुलिस को बताया कि कई बार मना करने के बाबजूद वह नही माना तो उसने उस पर फावड़ा से वार कर मरणासन्न स्थिति मंें पहुंचा दिया और फावड़ा खेत में फेंक कर फरार होे गया।
यहां बताते चले कि गत 26 जुलाई कोे गांव रफाई नगला में कछला निवासी विनोद कुमार उर्फ नंदकिशोर उर्फ लल्ला मोटा को गांव के निवासी सनोज ने धारदार हथियार से वार कर उसे मरणासन्न कर दिया था। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचने के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे बरेली रैफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने उसके भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से जानलेवा हमले में प्रयुक्त फावड़े को बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > जानलेवा हमले में वांछित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार