उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक युवक की संदिग्धावस्था में देेख उसकी जामा तलाशी ली तो उससे चाकू बरामद हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आज उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीती रात पुलिस के सिपाही और दरोगा गश्त कर रहे थे इसी दौरान पुराने बस स्टैैण्ड के समीप एक युवक को संदिग्धावस्था में खड़े देख पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी तो वह इधर उधर की बातें करने लगा तब पुलिस ने उसकी जामा तलाशी ली तो उसके पास से चाकू बरामद हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मोरपाल पुत्र गोविन्दराम बताया। पुलिस ने उसका आज चालान काट कर अदालत में पेेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > पुलिस ने युवक को चाकू समेत पकड़ा, भेजा जेेल