उझानी

सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में एपीएस स्कूल के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

उझानी, (बदायूं) । आज केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नेे इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया है जिसमें एक बार फिर से एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने पूरे जिले में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहरा दिया है। कोरोेना काल होने के कारण सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा सम्पन्न नही कराई थी बल्कि छात्र छात्राओं को प्रमोट करने के लिए विद्यालय से ही परीक्षाफल मांगा था। कुमारी सिद्धि जैन ने सर्वाधिक 96.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आज घोेशित परीक्षा के परिणामों को स्कूल प्रबंध तंत्र के साथ साथ विद्यार्थियों ने देेखा तो वह झूम उठे और लगभग सभी छात्र छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। आज घोेशित परिणामों में सिद्धि जैन ने 96.4 प्रतिषत, वैभवी माहेष्वरी, 95.8, साक्षी यादव 95.6, कृश्ण गोपाल 95.4, प्रगति माहेष्वरी 95.2, केषव यादव 94.8, संस्कार 94.4, धनिश्ठा 94.4, आकांक्षा गोयल 94.4, षरद अग्रवाल 93.4, चिराग मिश्रा 93.2, आयुश तोमर 92.4, मानव सहाय सक्सेना 90.6, केषव माहेष्वरी 90.4, अर्पूवा यादव 90.4, स्नेहा वाश्र्णेय 90.2, अर्पिता माहेष्वरी 90.2, अयान सैफी 90.2, सिमरन सचदेवा 90 प्रतिषत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में स्कूल व नगर का नाम रोषन कर दिया। विद्यार्थियो के उत्कृश्ट प्रदर्षन पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्श की लहर है। विद्यार्थियों के श्रेश्ठ प्रदर्षन पर स्कूल के चेयरमैन विमलकृश्ण अग्रवाल चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल प्रबंधक नीलाषु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी षर्मा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!