जनपद बदायूं

अधिसूचना जारी 19 मार्च तक दाखिल किए जा सकते है नामांक पत्र

बदायूं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि 19 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कक्ष संख्या-3, न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी से सुनील कुमार सिंह, रानी सिंह, पारस गुप्ता, अनुज वार्ष्णेय, कांग्रेस पार्टी से अशोक कुमार पप्पू एवं समाजवादी पार्टी से सुखदेव शर्मा ने नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन दाखिल 19 मार्च तक किए जा सकते हैं। नाम निर्देशनों की संवीक्षा 21 मार्च तक होगी। नाम वापसी की अन्तिम तिथि 23 मार्च है। मतदान 09 अप्रैल को मतदान एवं 12 अप्रैल को मतगणना होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!