जनपद बदायूं

रोटरी व इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों ने किया पौधारोपण

Up Namaste

बिसौली,(बदायूं)। नगर में रोटरी एवं इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों नेे एसडीएम महीपाल सिंह और सीओ विनय कुमार के साथ एम एल इंटर कालेज के मैदान में पौधारोेपण किया और पौधों के बड़े होने तक देेखभाल की शपथ ली। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि पर्यावरण को बचाने एवं आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए इससे अच्छा और कोई जरिया नही हो सकता है।
नगर स्थित एमण्एलण् इंटर कालेज के मैदान में रोटरी क्लब व इनर्व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 50 पौधे रोपे गए। मुख्य अतिथि महिपाल सिंहए विशिष्ट अतिथि सीओ विनय कुमार सिंह चौहान व रोटरी क्लब के मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने पौधारोपण किया। कालेज के हाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम महिपाल सिंह ने कहा कि जुलाई माह पर्यावरण संरक्षण के लिए जाना जाता है। सरकार की ओर से भी अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीओ विनय कुमार सिंह चौहान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। रोटरी क्लब के मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि पौधारोपण के साथ.साथ पौधों का संरक्षण भी हमारी जिम्मेदारी है। पौधे रोपने के बाद उनको संरक्षित करने के लिए हमें अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए। श्री सिंघल ने कहा कि रोटरी क्लब पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। क्लब द्वारा बरेली मंडल में 100 क्लब के सहयोग से तीस हजार पौधे रोपने का लक्ष्य है। इससे पहले रोटरी क्लब के मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने दिनेश मधु रोटरी नेत्र चिकित्सालय का अवलोकन किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल द्वारा मांग पत्र सौंपकर मंडल अध्यक्ष से ग्रांट की मांग की गई। श्री सिंघल ने सर्जरी के उपकरणों हेतु शीघ्र ग्रांट दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, सचिव अरविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, विनय प्रकाश अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, विपिन गर्ग टीटू, आलोक अग्रवाल, डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता गणेश गोयल, संदीप रस्तोगी, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रितु अग्रवाल, लता अग्रवाल, संगीता रस्तोगी, प्रतिभा अग्रवाल, मंजू गुप्ता, रीना वार्ष्णेय, ममता अग्रवाल आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!