उझानी(बदायूं)। बरेली की रामगंगा कटरी की जमीन को लेकर हुए गैंगवार में तीन हत्याओं को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर सुरेश तोमर भले ही अभी पुलिस की पकड़ में न आ सका है लेकिन पुलिस प्रशासन ने अवैध तरीके से खड़ी की गई उसकी सम्पत्तियों का ऑकलन करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को उझानी के किलाखेड़ा स्थित उसके घर पहुंचे उपजिलाधिकारी और सीओ उझानी ने उसके घर को देखा और उसका मूल्याकंन किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन उसकी अवैध तरीके से बनाई गई सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलवा सकता है।
आज दोपहर उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा और सीओ उझानी बरेली तिहरें हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुरेश तोमर के नगर के मौहल्ला किलाखेड़ा स्थित उसके घर पहुंचे उसकी सम्पत्ति की का मूल्यांकन किया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौहल्लें में रह कर उसके बारे में जानकारी हासिल की। अधिकारियों ने दूसरी ओर खुलने वाले दरवाजे को भी देखा। लगभग आधे घंटे तक रहे अधिकारियों ने हिस्ट्रीशीटर की अवैध सम्पत्ति को नेस्तनाबूंद करने के लिए कानूनी प्रक्रिया में तेजी ला दी है जिसके तहत ही अधिकारी उझानी के किलाखेड़ा स्थित उसके मकान पर पहुंचें है। अधिकारी उसकी अन्य सम्पत्तियों का पता लगाने में की कोशिश में लग गए हैं। अधिकारियों के सुरेश तोमर के मकान पर आने से चर्चाएं तेज हो गई हैं कि योगी सरकार समाज में दहशत फैलाने वाले इस बदमाश की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलवा सकती है।
यहां बताते चले कि बरेली के थाना फरीदपुर की रामगंगा कटरी में जमीन को लेकर गत बुधवार को गैंगवार हो गया जिसमें सरदार परविन्दर समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गई। तीन हत्याओं का आरोप फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर हंस निवासी हिस्ट्रीशीटर सुरेश तोमर पर लगे है जो फरार बताया जा रहा है और अभी तक पुलिस की पकड़ में न आ सका है। तिहरें हत्याकांड के बाद से ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय रह कर उसकी अवैध तरीके से अर्जित की गई सम्पत्तियों का पता लगाने में जुट गया है।