सहसवान

सहसवान कोतवाली में एक बार फिर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस बोली- दबाब बनाना चाहता था युवक

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। पूरे जनपद में पुलिस की ढुलमुल नीतियों से परेशान और पीड़ित अब थानों में आत्मदाह जैसे कदम उठाने लगे है। पहले सहसवान में आत्मदाह करने वाले ग्रामीण की मौत के बाद बिसौली में आत्मदाह का प्रयास और शनिवार को एक बार फिर से सहसवान कोतवाली में आत्मदाह का प्रयास एक फिर आत्मदाह का प्रयास सहसवान ही नही पूरे जनपद की पुलिस और सरकारी महकमें के अधिकारियों और कर्मियों पर सवाल खड़े करने लगा है। सहसवान पुलिस का कहना है कि युवक का आपसी विवाद है जिससे वह पुलिस पर दबाब बनाना चाहता था।

कोतवाली डांक बगलां स्थित काशीराम कॉलोनी मैं रहने वाले भूरा पुत्र इजहार का विवाद काशीराम कॉलोनी के ही एक मोहसीन नाम के व्यक्ति से हो गया। दोनों पक्षों के विवाद के बाद भूरा का आरोप है कि उनका लगातार उत्पीड़न उसके साथ मारपीट की जा रही थी। भूरा शनिवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सुबह 9 बजे के करीब कोतवाली पहुंचा था।

बताते हैं कि भूरा का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ न्याय तो नही किया अलबत्ता उसे बंद कर उसके साथ मारपीट की। भूरा ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर कोतवाली परिसर में केरोसिन छिड़क लिया और आग लगाने का प्रयास किया मगर समय रहते पुलिस कर्मियों ने बचा लिया। सहसवान कोतवाली में दूसरी बार आत्मदाह का प्रयास होने से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि युवक का अपनी कालोनी में रहने वाले से विवाद था और आज वह पुलिस पर दबाब बनाने के लिए अपने ऊपर केरोसिन छिड़क कर कोतवाली पहुंचा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!