जनपद बदायूं

ग्रामीण युवक की आत्मदाह की कोशिश के बाद तहसीलदार ने शुरू की स्थलीय जांच

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। तहसील परिसर में युवक के आत्मदाह के प्रयासों के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार ने युवक के गांव दबथरा पहुंच कर स्थलीय जांच शुरू करते हुए कई ग्रामीणों से बात कर मामला समझने का प्रयास किया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव दबथरा निवासी दिनेश यादव ने बीते दिन उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा के समक्ष अपने ऊपर डीजल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया जिसे मौजूद तहसील कर्मियों और नागरिकों ने बचा लिया। पीड़ित युवक ने क्षेत्र के लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए थे हालांकि बाद में शांत होने के बाद युवक ने माफीनामा देकर भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने आश्वासन दिया था। इस मामले को जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर मामले की जांच के आदेश दिए।

डीएम के निर्देश पर तहसीलदार अशोक सैनी आज युवक के गांव दबथरा पहुंचे जहां उन्होंने विवाद वाले स्थान का मौका मुआयना भी किया और फिर ग्रामीणों से जानकारी कर सच्चाई को जानने का प्रयास किया। ग्रामीणों में हो रही चर्चाओं को माने तब मामला केवल डेढ़ मीटर चकरोड के कब्जें का निकला जिसको लेकर दिनेश और ग्राम प्रधान के बीच विवाद था। प्रधान दिनेश द्वारा बनाई गई नलकूप की हौदिया को तुड़वाना चाहता था। इसी को लेकर लेखपाल ने दिनेश को कब्जा हटाने के लिए कहा था साथ ही कार्यवाही की भी चेतावनी दी। अब तहसीलदार श्री सैनी अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!