जनपद बदायूं

पत्रकारों के हित के संगठन संघर्ष को हमेशा रहेगा तैयारः रमेश शंकर पांडे

बदायूं। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक आवश्यक बैठक महेश्वरी विद्या मंदिर में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडे की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडेण्य ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए संगठन हमेशा तैयार है और रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें संगठन को मजबूत करने के लिए पत्रकारो को एकजुटता की आवश्यकता है और सभी पत्रकार अपनी कलम को धार देकर सच्चाई का साथ दे तथा किसी के दबाव में काम न करें।

बैठक में कहा गया कि श्रमजीवी यूनियन पत्रकारों का बीमा कराएगी साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी लाभ दिलाने का भी अवाश्सन पत्रकारों को दिया साथ ही आर्थिक मदद के लिए भी यूनियन सरकार से मदद दिलायेंगी जिससे पत्रकारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
बैठक में श्रमजीवी यूनियन का गठन किया गया जिसमें मुन्ना बाबू शर्मा, शरद शखधार, छबीले चौहान, विनोद भारद्वाज एवं संतोष शर्मा को संरक्षक बनाया गया। जिला अध्यक्ष विष्णु देव चांडक ने वेद भानु आर्य को जिला महामंत्री, सौरभ शंखधार को कोषाध्यक्ष, बिल्सी से सुधाकर शर्मा को सचिव, बिसौली से आई एम खान को उपाध्यक्ष पंचू गोपाल को जिला सचिव नियुक्त किया गया है । दातागंज से अमन गुप्ता को सचिव, कुंवरगांव से आजाद एवं आनंद कोहरवाल को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। जिला अध्यक्ष ने बताया की बाकी रिक्त पदों की जल्द घोषणा की जाएगी। सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री कृष्ण गुप्ता, अनुज रस्तोगी, आलोक मालपानी, भूरा कुरेशी, पुनीत कुमार, युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता, सदन गुप्ता,बलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजा दिवाकर, राजा ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!