बदायूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा ने अंतर्गत भाजपाइयों ने ’कैच द रैन’ जल ही जीवन कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण एवं जल संचयन के प्रति जागरूकता गोष्ठी का अयोजन जनपद के सभी ब्लॉकों पर किया।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने ब्लॉक उझानी में गोष्ठी में भाग लिया और उन्होंने कहा जनसंख्या वृद्धि, शहरीकरण तथा औद्योगिकीकरण के कारण प्रति व्यक्ति के लिए उपलब्ध पेयजल की मात्रा लगातार कम हो रही है जिससे उपलब्ध जल संसाधनों पर दबाव बढ़ता जा रहा है जहां एक और पानी की मांग लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर प्रदूषण और मिलावट के कारण उपयोग किए जाने वाले जल संसाधनों की गुणवत्ता तेजी से घट रही है साथ ही भूमिगत जल का स्तर तेजी से गिरता जा रहा है ऐसी स्थिति में पानी की कमी को पूरा करने के लिए आज के परिपेक्ष्य में जल संरक्षण व जल संचयन बहुत आवश्यक है। जल ही जीवन है इसको बचाये रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
ब्लॉकों पर अलग अलग कैच द रैन गोष्ठी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने दहगवां प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने अंबियापुर पूर्व विधायक सिनोद शाक्य ने वजीरगंज राणा प्रताप सिंह ने समरेर एमपी सिंह राजपूत ने जगत दुर्गेश वार्ष्णेय ने बिसौली नेकपाल कश्यप ने सालारपुर ओमकृष्ण सागर ने आसफपुर वीरेन्द्र राजपूत ने कादरचौक शैलेन्द्र मोहन शर्मा ने उसावां तेजपाल सागर ने दातागंज अनुज माहेश्वरी ने इस्लामनगर धीरज पटेल ने म्यायूँ में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा केशव चौहान जिला संयोजक पिछड़ा मोर्चा धीरज पटेल ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य अमित पाठक अजय तोमर शिवम शंखधार आशीष सक्सेना योगेश मौर्य दिनेश अजय प्रताप अचल कुमार हिमांशू साहू अभय यादव सनोज शर्मा गुलशन पाराशरी समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।