उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में प्रधान पद को लेकर हुए उपचुनाव में आयोग्य घोषित किए गए प्रधान की पत्नी फरमीदा बेगम ने 203 वोटो से चुनाव जीत कर अपने पति की बादशाहत बरकरार रखी। फरमीदा के प्रधान बनने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है।
शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ननाखेड़ा में हुए ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए उप चुनाव में निवर्तमान प्रधान की पत्नी फरमीदा बेगम पांच राउण्ड की मतगणना के बाद 928 वोट प्राप्त किए जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कुंती देवी को 725 वोट ही मिल पाए जिससे फरमीदा बेगम को 203 वोटो से प्रशासन ने विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र जारी कर दिया। चुनाव में खड़े शिवराज कश्यप को 340 वोट और शाकिर अली को 21 वोट मिले । फरमीदा बेगम के उप प्रधानी चुनाव जीतने से उनके समर्थको में खुशी की लहर दौड गयी और घर पहुंचकर उनके समर्थको ने उन्हें फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। फरमीदा ने प्रधानी उपचुनाव जीत कर अपने पति की बादशाहत बरकरार रखी है।