उझानी

मंडी परिसर में फांसी लगा कर जान देने वाले युवक की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को दी तहरीर

उझानी,(बदायूं)। नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर के आवास में एक मंडी कर्मी के रिश्ते में भतीजे लगने वाले युवक ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। युवक की मौत के बाद मंडी कर्मी पुलिस कको बिना सूचना दिए युवक के शव को लेकर उसके घर चला गया। मंडी परिसर में हुई इस घटना से कर्मियों में सनसनी फैल गई है।

बताते है कि मंडी कर्मी ओमप्रकाश के साथ रिश्ते में लगने वाला उसका भतीजा उसके साथ पिछले काफी समय से रह रहा था। बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह अचानक ऐसा क्या हुआ कि रोहित ने ओमप्रकाश के आवास पर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि ओमप्रकाश समेत अन्य मंडी कर्मियों ने जब रोहित को फांसी पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने मंडी परिसर के अंदर हुई इस घटना की सूचना अपने अधिकारियों को दी। बताते है कि रोहित के शव को फांसी से उतार कर मंडी कर्मी ओमप्रकाश अपने साथ उसके घर ले गया। रोहित की मौत के बाद हो रही चर्चाओं को अगर माने तो ओमप्रकाश अक्सर उसके साथ मारपीट और बेवजह गाली गलौच करता रहता था जिससे तंग आकर उसने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। बताते हैं कि जब मंडी कर्मी युवक का शव लेकर घर पहुंचा तब परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मृतक रोहित की मां सरिता देवी समेत अन्य परिजनों ने रोहित की मौत को हत्या बताया और सिविल लाइन थाना पहुंच कर पुलिस को घटनाक्रम बताते हुए कहा कि ओमप्रकाश मृतक रोहित का ताऊ लगता है। मृतक की मां का आरोप है कि ओमप्रकाश ने उसके बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी। बताते है कि सिविल लाइन पुलिस ने मामला उझानी कोतवाली का होने के कारण परिजनों को कोतवाली उझानी भेज दिया। बताते है कि शाम के समय उझानी कोतवाली पहुंच कर मृतक की मां सरिता देवी पत्नी समीर सागर ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पुत्र की मौत का कारण जानने के लिए पीएम कराने की मांग की। इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर मिल गई है और अब युवक के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!